राह चलते डीएम ने दिव्यांग से लिया आवेदन, तत्काल दी ट्राई साइकिल
राह चलते डीएम ने दिव्यांग से लिया आवेदन, तत्काल दी ट्राई साइकिल
फफूंद/औरैया
विकास खण्ड भाग्यनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत शेरपुर सरैया निवासी एक दिव्याग महिला ट्राई साइकिल के लिए आवेदन देने जिला मुख्यालय जा रही थी उसी समय उधर से गुजर रहे जिलाधिकारी श्री प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने दिव्यांग महिल नीलम देवी पत्नी श्री शिव कुमार निवासी सरैया को जाते हुए देखा तो जिलाधिकारी ने ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा ड्राइवर राह चलते अचाऩक गाड़ी रोकने को लेकर कुछ समझ पाता उन्होंने दिव्याग महिला से आवेदन पत्र लेकर तत्काल ट्राई साइकिल मुहैया कराई और दिव्यांग पेंशन दिए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिव्यांग जन अधिकारी को दिए।दिव्याग महिला को जैसे ही ट्रांई साइकिल मिली उसका चेहरा खुशी से खिल उठाया।
दिव्यांग महिला को ट्राई साइकिल सौंपते जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने उसका हालचाल पूछा और कहाकि आपकी किसी समस्या की कोई कर्मचारी न सुने तो आप हमारे कार्यालय आकर अपनी समस्या से अवगत कराये। जनपद की जनता अपने लोकप्रिय जिलाघिकारी व पुलिस अधीक्षक के इस सराहनीय कार्य की भूरि भूरि प्रसशा कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know