औरैया मे फैली सनसनी युवक को घेरकर कुल्हाड़ी व लाठियां बरसायी किया मरडासन-जानिए पूरा मामला
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता बिधूना । अधेड को कुल्हाड़ी लाठी डंडो से लैस दबंगो ने हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने अधेड को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल अधेड को सैंफई रिफर कर दिया। कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही न किये जाने से नाराज परिजनों ने मुख्य भगत सिंह चैराहे पर धरना प्रदर्शन देते हुये वहां से निकल रहे सांसद सुब्रत पाठक को रोका और शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई। सांसद सुब्रत पाठक ने परिजनों को कार्यवाही का भरोसा दिया। अपराध निरीक्षक श्रीकेश भारती ने बताया कि अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
कस्बे के दिबियापुर रोड निवासी हरगोविन्द सिंह उर्फ गुडडू पुत्र कल्याण सिंह दिबियापुर रोड तिराहे के समीप एक दुकान पर चाय पी रहे थे। आरोप है कि तभी जान से मारने की नियत से गौरव पाठक पुत्र राजेश पाठक निवासी पुराना बिधूना ने अपने लगभग आधा दर्जन अन्य साथियों के साथ कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गौरव पाठक के साथ आलोक दुबे पुत्र राजेन्द्र दुबे निवासी ताजपुर बिधूना, वैभव तिवारी पुत्र अमरीश तिवारी निवासी लोहामंडी बिधूना, आशीष त्रिपाठी पुत्र राजेश तिवारी निवासी सूरजपुर व दो अन्य लोग लाठी डंडे व तमंचे से लैस थे। आरोप लगाया कि उक्त दबंग अधेड को मरणासन्न अवस्था में छोडकर जेब में पडे दो हजार रूपये लेकर भाग गये । जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों ने अधेड को पुलिस के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने गम्भीर हालत के चलते अधेड को सैंफई रिफर किया है। वहीं घटना को लेकर पुलिसिया कार्यवाही से नाराज परिजनों ने भगत सिंह चैराहे पर नारेबाजी कर धरना प्रदर्षन करने लगे। भगत सिंह चैराहे से निकल रहे कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक के काफिले को रोककर परिजनों ने कार्यवाही की गुहार लगाई। वहीं अपराध निरीक्षक श्रीकेश भारती ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know