Auraiya News: औरैया में डीजे पर डांस करते युवक की हुयी मौत-जानिए पूरा मामला
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21संवाददाता। अछल्दा थाना अंतर्गत गांव पसैया में दोस्त की रिश्तेदारी में आयोजित तिलक समारोह में शामिल होने गए युवक की डीजे पर डांस के दौरान सोमवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। दोस्त उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत बता दिया।
जानकारी पर अस्पताल पहुंचे स्वजन को मौत की जानकारी होने पर पैरों तले जमीन खिसक गई। बिना बताए घर से निकलने की बात सामने आई। वहीं स्वजन की ओर से दिवंगत के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया गया। पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
सोमवार देर रात बिधूना कस्बा के मोहल्ला आर्यनगर निवासी 20 वर्षीय अंकित भदौरिया अपने दोस्तों के साथ अछल्दा थाना अंतर्गत गांव पसैया निवासी रिंकू राजपूत के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए गया था। जहां पर दोस्तों के साथ वह डीजे पर डांस कर रहा था। इस दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर गया।
साथी उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। जानकारी मिलने पर अंकित के स्वजन भी अस्पताल पहुंचे। चिकित्सक ने यहां अंकित को मृत बता दिया। अंकित मां नीलू व बहन सुभी ने उसके दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस को बताया कि अंकित बिना बताए घर से निकला था।
देर रात तक वापस न लौटने पर कई बार फोन पर संपर्क किया। लेकिन बात नहीं हो सकी। पुलिस ने दिवंगत के तीन दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know