औरैया मे आटो चालक ने बंधक बनाकर लूटे 20 हजार-सूमशान जगह फेंका -नामदर्ज हुयी रिपोर्ट
ऑटो में बैठाकर बनाया बंधक, फिर दुकानदार से लूटे 20 हजार, एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट
सदर कोतवाली क्षेत्र में ऑटो में बैठाकर बंधक बनाकर दुकानदार से 20 हजार लूट लिए गए। जालौन के दुकानदार ने एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता औरैया
औरैया जिले में परचून दुकानदार को ऑटो सवार चार लोगों ने जबरन बैठा लिया और बांधकर दिबियापुर रोड पर फेंक दिया। साथ ही 20 हजार रुपये लूट ले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर आरोपियों की तलाश व मामले की जांच कर रही है।
जालौन के पोस्ट तिर्वा रामपुर के नीमगांव निवासी बीरवल सिंह के बेटे मुनेंद्र सिंह ने सदर कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि गांव में उसकी परचून की दुकान है। इसका सामान लेने वह औरैया आता है। 15 फरवरी को भी वह जालौन से औरैया दुकान का सामान लेने आ रहा था।
जालौन चौराहे के पास गांव का योगेंद्र सिंह मिला। आरोप है कि योंगेद्र ने जबरन अपने ऑटो में बैठा लिया, जिसमें तीन अन्य लोग और बैठे थे। तभी रास्ते में आरोपियों ने मारपीट की और बांधकर दिबियापुर रोड पर ले गए। जहां सुनसान जगह पर आरोपियों ने फेंका और 20 हजार रुपये भी लूटकर भाग गए।
जालौन के पोस्ट तिर्वा रामपुर के नीमगांव निवासी बीरवल सिंह के बेटे मुनेंद्र सिंह ने सदर कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि गांव में उसकी परचून की दुकान है। इसका सामान लेने वह औरैया आता है। 15 फरवरी को भी वह जालौन से औरैया दुकान का सामान लेने आ रहा था।
जालौन चौराहे के पास गांव का योगेंद्र सिंह मिला। आरोप है कि योंगेद्र ने जबरन अपने ऑटो में बैठा लिया, जिसमें तीन अन्य लोग और बैठे थे। तभी रास्ते में आरोपियों ने मारपीट की और बांधकर दिबियापुर रोड पर ले गए। जहां सुनसान जगह पर आरोपियों ने फेंका और 20 हजार रुपये भी लूटकर भाग गए।
किसी तरह वह ग्रामीणों की मदद से छूटा और घटना की जानकारी परिजनों व सदर कोतवाली में पुलिस को दी। सदर कोतवाली प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच के साथ ही आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस टीम लगी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know