लखनऊ: विमान मे 150 यात्रियों की फूली साँसे बम की थी सूचना, अमौसी में करायी आपात लैंडिंग- जानिए पूरा मामला
लखनऊ: विमान मे 150 यात्रियों की फूली साँसे बम की थी सूचना, देवघर की उड़ान की अमौसी में करा दी आपात लैंडिंग
दरअसल, हैदराबाद से चेन्नई की इंडिगो की फ्लाइट 6ई 6151 के एक यात्री की उड़ान छूट गई थी। उसने फ्लाइट को वापस हैदराबाद डायवर्ट करवाने के लिए फ्लाइट में बम की फर्जी सूचना दे दी। सूचना मिलते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) सकते में आ गए और आनन-फानन 6ई 6151 विमान की जगह 6ई 6191 विमान में बम की सूचना प्रसारित कर दी। इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-6191 दिल्ली से देवघर (झारखंड) जा रही थी। सूचना मिलने के दौरान विमान लखनऊ के हवाईक्षेत्र से गुजर रहा था। ऐसे में इसे अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड कराने के निर्देश एटीसी की ओर से दिए गए। दोपहर 12.20 बजे विमान को अमौसी में लैंड करवाया गया। इसके बाद श्वान दल, बम निरोधक दस्ता, सीआईएसएफ जवान, फायर ब्रिगेड व मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई। विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया, जहां यात्रियों को उतार कर लगेज की जांच की गई। इस दौरान बम की सूचना फर्जी पाई गई। इसके बाद विमान को दोपहर 2.55 बजे देवघर रवाना कर दिया गया। सरोजनीनगर इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि गलत फ्लाइट नंबर की वजह से देवघर जा रहे विमान को उतारकर जांचा गया।
150 यात्रियों की फूल गई थीं सांसें
दिल्ली से देवघर (झारखंड) जा रहे विमान में बम की सूचना से इसमें सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। विमान में डेढ़ सौ यात्री व तीन क्रू थे। बम की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया। चूंकि एयरपोर्ट पर विमानों का टेकऑफ कानपुर एंड की ओर से होता है। ऐसे में विमान को बिलकुल दूसरी ओर एकांत जगह में आइसोलेशन बे में ले जाया गया, जहां सीआईएसएफ जवानों ने विमान को घेर लिया। यहां यात्रियों को आनन-फानन उतारा गया तो उन्होंने राहत की सांस ली।
छावनी बन गया एयरपोर्ट
देवघर जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना पर तत्काल सीआईएसएफ जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। सरोजनीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। आने-जाने वाले यात्रियों की गहन जांच भी की गई। वहीं वाहनों को रोककर पड़ताल की गई। इससे सर्कुलेटिंग एरिया में जाम की स्थिति भी पैदा हो गई। एयरपोर्ट के घरेलू व अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर मौजूद यात्री बम की सूचना पर सहम गए। इन्हें एयरपोर्ट प्रशासन ने समझा-बुझाकर शांत कराया। जैसे ही बम की सूचना फर्जी पाई गई, यात्रियों ने परिजनों को सूचना दी, फिर राहत मिली।
फर्जी सूचना देने वाला धरा गया
इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि हैदराबाद से चेन्नई जाने वाली फ्लाइट (6ई 6151) के जिस यात्री ने बम की फर्जी सूचना दी थी, उसे वहां गिरफ्तार कर लिया गया है। यात्री की फ्लाइट छूट गई थी। उसे उम्मीद थी कि बम की सूचना देने पर विमान वापस हैदराबाद लाया जाएगा, जहां से वह रवाना हो सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know