पत्रकार के बेटे की हत्या,SHO सस्पेंड, पूर्व प्रधान सहित सात पर केस
पत्रकार के बेटे की हत्या,SHO सस्पेंड, पूर्व प्रधान सहित सात पर केस
UP News21 Reporer : प्रतापगढ़ जिले के बाघराय क्षेत्र में एक पत्रकार के बेटे को कार से टक्कर मारकर घायल करने के बाद लोहे की छड़ से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में पूर्व ग्राम प्रधान समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वहीं, कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।पुलिस उपाधीक्षक सदर अमरनाथ गुप्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के पत्रकार उमेश पांडे के 20 वर्षीय पुत्र विशाल की बुधवार देर रात बाघराय थाना क्षेत्र के अतरसुई बदली का पुरवा गांव में कार से टक्कर मारकर और लोहे की छड़ से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
उन्होंने बताया कि हत्या किन कारणों से हुई, इसकी जांच की जा रही है। इस मामले में पूर्व ग्राम प्रधान रंग बहादुर समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में बाघराय थाने के प्रभारी निरीक्षक अवन दीक्षित को निलंबित कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know