उप्र मे रोडवेज बसों मे हो रहा घाटा -किराया बढ़ाने का चल रहा विचार-MD संजय कुमार
रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक उत्तराखंड में रोडवेज में 154 पैसे प्रति किमी प्रति सीट किराया है। महाराष्ट्र में ये 145 पैसे, हिमाचल में 140 तथा पंजाब में 122 पैसे प्रति किमी प्रति सीट तक किराया है। जबकि यूपी में किराया 105 पैसे प्रति सीट प्रति किमी ही है।
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता औरैया:उप्र परिवहन निगम पर पिछलेे 10 साल में पहली बार घाटे की मार पड़ रही है। पिछले तीन साल से किराया न बढ़ने और डीजल के दाम इस दौरान 26 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा बढ़ने के कारण यह घाटा इस साल 210 करोड़ रुपये के पार चला गया है। ऐसे में रोडवेज किराया बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने की तैयारी कर रहा है। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक उत्तराखंड में रोडवेज में 154 पैसे प्रति किमी प्रति सीट किराया है। महाराष्ट्र में ये 145 पैसे, हिमाचल में 140 तथा पंजाब में 122 पैसे प्रति किमी प्रति सीट तक किराया है। जबकि यूपी में किराया 105 पैसे प्रति सीट प्रति किमी ही है। एक जनवरी 2020 से यूपी में किराया भी नहीं बढ़ा है, ऐसे में रोडवेज को प्रतिमाह 52 करोड़ रुपये से ज्यादा का घाटा हो रहा है। स्पेयर पार्ट की कीमत में भी वृद्धि हो चुकी है।एमडी रोडवेज संजय कुमार ने बताया कि इस पर मंथन हो रहा है कि रोडवेज को घाटा भी न हो और यात्रियों पर भी बोझ न पड़े। इसके लिए हितधारकों से भी सुझाव मांगे गए हैं। मालूम रहे कि प्रदेश में रोडवेज की 11,200 बसें चल रही हैं। इनमें प्रतिदिन 15-16 लाख यात्री सफर करते हैं। इनसे प्रतिदिन लगभग 12 करोड़ रुपये की आय हो रही है। ज्यादा ठंड होने या सहालग न होने पर यह आय काफी कम हो जाती है, जबकि खर्च प्रतिदिन लगभग 14 करोड़ रुपये है। यहां 16 हजार स्थायी तथा 30 हजार अस्थायी कर्मचारी काम कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know