एसपी ने थाना फफूंँद का किया औचक निरीक्षण
एसपी ने थाना फफूंँद का किया औचक निरीक्षण
फफूँद,औरैया। शनिवार 28 जनवरी 2023 को पुलिस अधीक्षक चारू निगम द्वारा थाना फफूँद का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें कार्यालय के अभिलेखों, शस्त्रागार,मेस की साफ सफाई, जनसुनवाई रजिस्टर, नियुक्ति रजिस्टर, अपराध रजिस्टर तथा थानों में विभिन्न अभिलेखो व कम्प्यूटर कार्यालय का पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया। कमी पायें जाने पर पूर्ण करने के लिए व थाने में लावारिस/कण्डम खङे वाहनों को निस्तारण करने के लिए संबन्धित को निर्देशित किया, तथा थाना फफूँद में उपस्थित अधि0/कर्मगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, साथ ही एसपी द्वारा थाना फफूँद पर अर्दली रूम कर समस्त विवेचनाओं के निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित उ0नि0 को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए महिला सम्बन्धी अपराधों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अतिशीघ्र निस्तारण के सम्बन्ध में निर्देश दियें।पुलिस कप्तान द्वारा महिला हेल्प डेस्क पर फरियादियों की फीड बैक लेने के लिए महिला शिकायत रजिस्टर के माध्यम से स्वंय द्वारा उन्हें फोन कर फीड बैक लिया गया जो संतोषजनक रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know