औरैया मे साइकिल से क्रासिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
औरैया में अछल्दा रेलवे क्रासिंग पर देर शाम बन्द क्रासिंग पार करते समय एक साइकिल सवार सीमांचल एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। टक्कर के बाद साइकिल सवार दूसरे ट्रैक पर जा गिरा। जबकि साइकिल ट्रेन के इंजन में फंस गई। ट्रेन में साइकिल फंस जाने से लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। रेलवे कर्मचारियों ने साइकिल को हटाकर ट्रेन को रवाना किया। युवक को गम्भीर हालत में सीएचसी ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े छह बजे साइकिल सवार प्रमोद कुमार पुत्र बालक राम (30 वर्ष) निवासी नगला वैश्य थाना एरवाकटरा, अछल्दा की बन्द रेलवे क्रासिंग साइकिल लेकर पार करने लगा। इसी बीच कानपुर की तरफ से सीमांचल एक्सप्रेस आ गई। जिससे साइकिल सवार ट्रेन की चपेट में आ गया। तेज टक्कर लगने से युवक रेलवे लाइन के बीचों बीच गिर गया। ट्रेन के इंजन में साइकिल फंस गई। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका।
औरैया में अछल्दा रेलवे क्रासिंग पर हादसे के बाद मौक पर लगी भीड़।
स्टेशन मास्टर आस्तिक कुमार ने आनन फानन में रेलवे कर्मचारियों को लोको पायलट की मदद के लिए भेजा। साइकिल को निकालने के बाद में 20 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया गया। पीछे से रही अजमेर सियालदह को अछल्दा स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 3 पर 20 मिनट के लिए रोक दिया गया। युवक को एम्बुलेंस से सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रमोद कुमार गांव बझेरा अपने जीजा अन्नू के घर का लिंटर डलवाने के लिए आया हुआ था। वह लिंटर पड़ने के बाद अछल्दा बाजार घूमने आया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know