औरैया में लड़की की विदाई के दौरान घरेलू सिलेंडर में लगी भीषण आग, मां-बेटी समेत चार लोग झुलसे-रिफर
उत्तर प्रदेश के औरैया में शादी समारोह के बाद गैस सिलेंडर में आग लगने से चार लोग बुरी तरह से झुलस गए। चारों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, शाह आलमपुर गांव में लड़की की शादी के दौरान पीड़ित परिवार के घर पर रिश्तेदार जुटे थे। बेटी की विदाई के बाद रिश्तेदारों के लिए खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान अचानक से सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने के बाद वहां मौजूद महिलाओं ने उसे बुझाने की कोशिश की लेकिन इस कवायद में वे खुद झुलस गईं। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया।हादसे में चार लोगों के झुलसने की खबर है, जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। सभी दिबियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं। लड़की के भाई गजेंद्र ने बताया कि उनकी मां और बहन के अलावा दो रिश्तेदार हादसे में जख्मी हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know