कच्ची दीवार गिरने से दंपति, किशोर व दो बकरी की मौत
कच्ची दीवार गिरने से दंपति, किशोर व दो बकरी की मौत
आलाधिकारी मौके पर पहुंचे, तीन गंभीर घायल रेफर
औरैया। जिले के थाना कुदरकोट क्षेत्र के ग्राम गोपियापुर में बीती रात कच्चे मकान की दीवार गिर जाने से दंपत्ति व उनका एक पुत्र एवं दो बकरियों की मलबे में दब कर मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक एवं थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। तीन गंभीर घायलों को रेफर किया गया है। एक ही परिवार के तीन मौतों से गांव में मातम छा गया। मृतको को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
दिनांक 20/21 जनवरी 2023 की रात्रि में थाना कुदरकोट क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम गोपियापुर में कच्ची दिवाल में छप्पर पड़ा था। जिसमें एक तरफ गाय व भैस तथा दूसरी तरफ परिवार जिसमें इन्द्रवीर राठौर पुत्र तुलसीराम, शकुन्तला पत्नी इन्द्रवीर राठौर, आकाश, विकाश, अनुराग व अंशू पुत्रगण इन्द्रवीर राठौर निवासीगण गोपियापुर थाना कुदरकोट जनपद औरैया लेटे थे व 2 बकरी एक भैस का बछड़ा बधे थे। दिवाल गिरने से परिवार व जानवर दब गये। इस सूचना सूचना पर थानाध्यक्ष कुदरकोट मय पुलिस बल के उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करते हुये सभी घायल व्यक्तियों उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया गया। सूचना पर जिला अधिकारी औरैया व पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर लोगों से घटना के संबंध में जानकारी की गई। चिकित्सको द्वारा इन्द्रवीर राठौर उम्र करीब 40 वर्ष, शकुन्तला उम्र करीब 37 वर्ष व विकाश उम्र करीब 11 वर्ष मृत घोषित किया गया, तथा जिला अधिकारी औरैया व पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा सीएचसी बिधूना पहुंचकर घायल व्यक्तियों से बातचीत की। घायल व्यक्तियों को चिकित्सकों द्वारा आकाश, अनुराग, अंशू को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल से पीजीआई सैफई रेफर किया गया तथा मिट्टी में दबने से 2 बकरी मर गयी है। जिलाधिकारी औरैया व पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा शव का पंचायतनामा की कार्रवाई कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। संबंधित को आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। मौके पर अन्य अधि0/कर्म0गण मौके पर मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know