एक दर्जन से अधिक राशनकार्ड धारकों ने कोटा डीलर के खिलाफ घटतौली के साथ प्रति यूनिट पर
बिधूना । एक दर्जन से अधिक राशनकार्ड धारकों ने कोटा डीलर के खिलाफ घटतौली के साथ प्रति यूनिट पर निर्धारित रूपये से अधिक वसूलने का आरोप लगाया है। कहा कि विरोध जताने पर कोटा डीलर का पति गाली गलौज पर उतारू हो जाता है। उपजिलाधिकारी ने शिकायत पर जाँचकर कार्यवाही का भरोसा दिया है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत फतेहपुर के मजरा पुर्वा सोमवंशी निवासी अरूण कुमार, सुशील कुमार, शैलेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, बाबूराम, अंकित, अजब सिंह, रोसन लाल आदि एक दर्जन ग्रामीणों ने तहसील परिसर पहुंचकर उपजिलािधकारी लवगीत कौर को शिकायती पत्र दिया। बताया कि ग्राम पंचायत फतेहपुर की कोटा डीलर सुदामा देवी राशन वितरित प्रति यूनिट 15 रूपये वसूले गये तथा पात्र गृहस्थी पर आधा किलो, अन्त्योदय राशन कार्ड धारक को 3 किलोग्राम कम राशन दिया जा रहा है। जिससे राशनकार्ड धारकों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि घटतौली का विरोध जताने पर कोटा डीलर का पति गाली गलौज पर उतारू हो जाता है। ग्रामीणों की शिकायत पर उपजिलािधकारी लवगीत कौैर ने मामले की जाँच कर जाँच आख्या देने को कहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know