औरैया मे साइकिल सवार पीआरडी जवान को बाइक ने मारी टक्कर, हुयी मौत
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता औरैया । ड्यूटी से घर जा रहे साइकिल सवार प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) जवान को करमपुर हाईवे के पास बाइक सवार ने टक्कर मार दी। घायल जवान की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।आयाना थाना क्षेत्र के चौकी गांव निवासी पीआरडी जवान करुणेश कुमार (48) पुत्र सालिगराम की बिजली घर औरैया में ड्यूटी थी। शुक्रवार शाम करीब छह बजे ड्यूटी पूरी कर वह साइकिल से घर जा रहे थे। सदर कोतवाली क्षेत्र के करमपुर हाईवे पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने जवान की साइकिल में टक्कर मार दी।टक्कर लगने से वह सड़क पर गिर पड़े। मौके पर जुटे लोग लहूलुहान हालत में पड़े जवान को अस्पताल लेकर जा रहे थे, रास्ते में उनकी मौत हो गई। औरैया मे साइकिल सवार पीआरडी जवान को बाइक ने मारी टक्कर, हुयी मौत मौत, ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ सीओ सिटी प्रदीप कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे।वहीं, टक्कर के बाद युवक बाइक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर कोतवाली पहुंचाया। पुलिस बाइक चालक की तलाश कर रही है। मृतक पीआरडी जवान के चार पुत्र हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस चालक की तलाश कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know