नहाते समय युवती का बनाया वीडियो- युवक के घर पर शिकायत करने गई युवती व पिता को आरोपितो ने
नहाते समय युवती का बनाया वीडियो- युवक के घर पर शिकायत करने गई युवती व पिता को आरोपितो ने मारपीट कर किया घायल-- गीलानी के कारण लगाई युवती ने फांसी- गम्भीर अवस्था मे सैफई रिफर
फफूंद (औरैया)
थाना क्षेत्र के एक गांव में घर पर नहा रही एक युवती का गांव के ही एक युवक ने वीडियो बना लिया जब युवती ने देख लिया तो अपने घर वालो को बताया युवती के पिता व युवती घर पर शिकायत करने गई तो नाम दर्ज लोगो ने पिता व पुत्री को मारपीट कर घायल कर दिया। घर पर आई युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया घर वालो के देखने पर तत्काल उसको गम्भीर अवस्था मे अस्पताल लेकर गये जहां से सैफई के लिए रिफर कर दिया गया है।
थाना क्षेत्र के गांव पुरनपुर में एक युवती रविवार को अपने घर पर नहा रही थी, नहाते समय गांव का अनुज पुत्र नरेंद्र सिह घर मे घुस आया और युवती का वीडियो बना लिया। युवती ने अपने पिता को जब इस घटना के वारे में बताया तो पिता व पुत्री युवक के घर पर शिकायत करने गई। तभी युवक अनुज व नरेंद्र तथा पदमावती ने युवती व उसके पिता के साथ गाली गलौज करने लगे जब गाली देने से मना किया तो उक्त लोगो ने युवती व उसके पिता को मारपीट कर दी। मारपीट की आवाज सुनकर गांव के लोग आगये जिन्होंने किसी तरह युवती व उसके पिता को छुड़वाया। घर पर आकर युवती (गिलानी) के कारण उसने कमरे में फांसी का फंदा बना कर उसपर झूल गई। घर वालो के देखने पर उन्होंने फंदे से उतारा गम्भीर अवस्था मे घर वाले युवती को लेकर अस्पताल गये जहां से उसे सैफई के लिए रिफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही मौके थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा, सीओ अजीतमल भरत पासवान सहित भारी पुलिस फोर्स गांव में पहुच गया। और आरोपियों की तलाश में जुट गया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know