क्रासिंग पर जाम लगने से घंटाभर फंसे रहे राहगीर
क्रासिंग पर जाम लगने से घंटाभर फंसे रहे राहगीर
लगातार ट्रेनों के आवागमन के चलते क्रासिंग रही बन्द
कंचौसी,औरैया। औरैया रसूलाबाद मुख्य मार्ग पर स्थित कंचौसी पूर्वी रेलवे क्रासिंग पर शनिवार दोपहर लगभग 2 बजे के बाद ट्रेनों का आवागमन ज्यादा होने से वाहनों की कतार लग गई। राहगीर जाम में जूझते नजर आये। आयेदिन जाम में लोगों को घंटों जूझना पड़ता है। रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेनों को निकालने के लिए क्रासिंग बन्द किया गया, क्रासिंग बंद होने के चलते वाहनों की लंबी कतार लग गयी।क्रॉसिंग पर राहगीरों को आएदिन जाम के झाम से जूझना पड़ता है।
जाम में फस कर राहगीरों का बेशकीमती समय बर्बाद होता है। एक्सप्रेस, गाड़ियों के अलावा डीएफसी ट्रैक से तीन मालगाड़ियों के गुजरने के बाद क्रासिंग को खोला गया।दोपहर लगभग ढाई बजे तक यही स्थिति रही। लोग एक घण्टे तक परेशान रहे। जब फाटक खुला तो जल्दबाजी में निकलने के चक्कर में जाम की स्थिति ज्यादा बनी रही, दोपहर ढाई बजे स्थिति सामान्य हो सकी, रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज के अधूरे निर्माण के चलते आए दिन वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। भीषण जाम में रोजाना कई घंटों तक लोग परेशान होते हैं। ट्रेनों के निकलने से कस्बे में सड़क के दोनों तरह एक किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। मौके पर चौकी पुलिस ने जाम को खुलवाया। तब जाकर स्थिति सामान्य हो सकी। चौकी इंचार्ज जितेंद्र तिवारी ने बताया कि लगातार कई ट्रेनों के आवागमन के कारण जाम लगा रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know