बिना रजिस्ट्रेशन संचालित हो रहे अस्पताल में पहुॅची टीम के बाद मचा हड़कंप
बिना रजिस्ट्रेशन संचालित हो रहे अस्पताल में पहुॅची टीम के बाद मचा हड़कंप
आशाओं की कमीशन बाजी के चलते होती आए दिन घटनाए
बिधूना आवासीय मकान मेें संचालित हास्पिटल में प्रसव से पीड़ित महिला के आपरेशन की जानकारी पर पहॅुची चिकित्सक की टीम ने कागज खंगाले इस दौरान अस्पताल में हडकंप मच गया। वहीं महिला का उपचार कर रहा चिकित्सक मौके से भाग निकला।
एरवाकटरा क्षेत्र के गांव बखौटिया निवासी रानी देवी विजय कुमार एरवाकटरा सीएचसी में तैनात आशा के साथ बिधूना में अवैध रूप से संचालित किशनी रोड पर स्थित श्री बालाजी हास्पिटल में ले गई जहां पर फर्जी चिकित्सक द्वारा महिला का आपरेशन कर दिया गया।सूचना पर पहॅुचीं चिकित्सक की टीम ने छापेमारी की जिस पर आपरेशन कर रहा चिकित्सक मौके से कार लेकर भाग निकला।सीएचसी अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि अवैध रूप से अस्पताल संचालित होने की जानकारी मिली थी। प्रसव पीड़िता को उत्तर प्रदेश आर्युविज्ञान विश्वविद्यालय सैफई रेफर कर दिया गया। वहीं संचालक को दो दिन के अंदर कागज मुहैया कराए जाने को लेकर नोटिस दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know