वकीलों ने क्रमिक अनशन और ज्ञापन देकर सरकार को चेताया
वकीलों ने क्रमिक अनशन और ज्ञापन देकर सरकार को चेताया
यूपी बार काउंसिल के आव्हान पर किया प्रदर्शन
औरैया। जिला न्यायालय के वकीलों ने यूपी बार काउंसिल के आवाहन पर क्रमिक अनशन कर और ज्ञापन देकर सरकार को चेतावनी दी है मांगे पूरी नहीं की जाती है तो पूरे प्रदेश के वकील विधानसभा का घेराव भी करेंगे।
सोमवार को जिला न्यायालय परिसर में यूपी बार काउंसिल के आवाहन पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील दुबे और महामंत्री अरुण कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में वकीलों ने क्रमिक अनशन कर विरोध जताया 6 सूत्रीय मांगों को लेकर वकीलों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है क्रमिक अनशन में शामिल होने वालों में पूर्व अध्यक्ष अशोक अवस्थी पूर्व महामंत्री राजू शुक्ला उर्फ दारा, महावीर शर्मा, शिवम शर्मा, पवन पोरवाल, देवेंद्र त्रिपाठी, शैलेश चतुर्वेदी उर्फ पप्पल, डीबीए कोषाध्यक्ष सोनू चतुर्वेदी, दिनेश सिंह चौहान , सौरभ पांडे, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज अवस्थी, अरुण अवस्थी, अनूप चौबे, विमल सेंगर, पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद्र राजपूत, इंद्रपाल सिंह भदोरिया, शिवेंद्र सिंह सेंगर, देवेंद्रपांडे, श्रीप्रकाश शुक्ला, सीपी राजपूत, हरिशंकर शर्मा, विनय कुमार सिंह, कंचन सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए।वकीलों की ओर से चिकित्सा बीमा कराने या आयुष्मान योजना से जुड़े जाने, साल से अधिक आयु के 40000 अधिवक्ताओं को पेंशन सुविधा का लाभ दिलाने, मृतक अधिवक्ताओं के मामलों का जल्द निस्तारण कराने, अधिवक्ता और पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धनराशि देने की व्यवस्था लागू करने, एडवोकेट एक्ट लागू करने की मांग की जा रही है।क्रमिक अनशन के बाद डीबीए अध्यक्ष सुनील दुबे और महामंत्री अरुण त्रिवेदी के साथ, कोषाध्यक्ष सोनू चतुर्वेदी, पूर्व उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र दुबे, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज अवस्थी, हरिशंकर शर्मा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर 6 सूत्री ज्ञापन एडीएम अब्दुल बासित को सौंपा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know