परचून की दूकान में हुई लक्खी चोरी मचा हड़कंप
परचून की दूकान में हुई लक्खी चोरी मचा हड़कंप
बड़ी चोरी से पुलिस के रात्रि गश्त की सक्रियता की खुली पोल
बिधूना,औरैया। बिधूना कस्बे के सब्जी मंडी चंदरपुर मार्ग पर एक परचून दुकान के बीती रात अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर 10 हजार रुपए नगदी समेत लगभग एक लाख रुपए कीमत का माल चोरी कर लिया है। कस्बे के प्रमुख बाजार में हुई चोरी की घटना से कस्बाई दुकानदारों में हड़कंप मच गया है, वही पुलिस के रात्रि गश्त की सक्रियता की भी पोल खुल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कस्बे के मोहल्ला लोहा मंडी में चंदरपुर सब्जी मंडी रोड पर स्थित बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोर्चा बिकूपुर निवासी राजेंद्र प्रजापति की उसके ही मकान में परचून की दुकान स्थित है। शुक्रवार की शाम को दुकानदार अपनी दुकान बंद कर अपने गांव चला गया था तभी बीती रात अज्ञात चोरों ने मकान में घुसकर दुकान के ताले तोड़कर दुकान में रखी 10 हजार रुपए से भरी गोलक के साथ उसमें रखे दुकानदार के पैन कार्ड आदि आवश्यक अभिलेखों व 2 बोरी चीनी, पांच गत्ता रिफाइंड, 2 बोरी निरमा, एक बोरा मखाना, 2 बोरी दाल, साबुन व तेल आदि परचून के सामान समेत लगभग एक लाख रुपए से अधिक कीमत का माल चोरी कर लिया हैं। शनिवार की सुबह घटना की जानकारी होते ही उक्त दुकानदार के होश उड़ गए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जिस पर कोतवाल राम सहाय सिंह पटेल, उप निरीक्षक हेमंत कुमार पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गये, और मौका मुआयना कर जल्द घटना का पर्दाफाश करने का पीड़ित दुकानदार को भरोसा दिया। बिधूना कस्बे के प्रमुख बाजार में हुई चोरी की इस बड़ी वारदात से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है वही पुलिस के रात्रि गश्त की सक्रियता की भी पोल खुल गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know