खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -9058832838,मेल-saharkds@gmail.com

औरैया मे अनियंत्रित ट्रेक्टर ने सायकिल सवार छात्र को मेरी टक्कर सैफई रिफर-हालत गंभीर

औरैया, जागरण संवाददाता: बिधूना कस्बा के फीडर रोड पर गुरुवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे राहगीरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न देख इमरजेंसी के चिकित्सकों ने उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई रेफर कर दिया।

सूरजपुर मुहल्ला निवासी आठ वर्षीय लव गणतंत्र दिवस पर स्कूल गया था। कार्यक्रम समापन के बाद घर लौटा था। कुछ देर बाद वह बाजार के लिए निकल गया। साइकिल से जाते समय फीडर रोड पर पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। रफ्तार अधिक होने पर चालक अनियंत्रित हो गया। गति पर नियंत्रण न कर पाने की वजह से हादसा हो गया। इसमें गंभीर रूप से घायल हो गया।ट्रैक्टर का पहिया चढ़ जाने से पैर फ्रैक्चर हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर छोड़ चालक भाग निकला। जिसे लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। लव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया गया। मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रेफर कर दिया।

बिधूना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामसहाय पटेल ने बताया कि जानकारी मिलने पर सिपाहियों को भेजा गया था।चालक को पकड़ते हुए ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हादसे की जानकारी बालक के स्वजन को दी गई

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If You have any doubts, Please let me know