फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव में गैस सिलेंडर में लीकेज होने से आग लग गई। इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता औरैया : औरैया जिले में फफूंद के गांव शाह आलमपुर में गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने से सात लोग झुलस गए। घटना उस समय हुई जब बेटी की शादी के बाद मां रिश्तेदारों के लिए खाना बनाने जा रही थी। सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है।बुधवार को गांव शाह आलमपुर में कमलेश सविता की बेटी की शादी थी। गुरूवार सुबह विदाई हो गई थी। कमलेश के पुत्र गजेंद्र के अनुसार शाम को खाने की तैयारी हो रही थी। इस बीच सिलेंडर खत्म होने के कारण दूसरा सिलेंडर लगाया गया था।वहीं, शाम लगभग आठ बजे रिश्तेदारों के लिए घर के रसोईघर में कमलेश की पत्नी गीता देवी, भतीजी रुमन पुत्री सियाराम और कंचौसी निवासी रिश्तेदार गुड्डी देवी खाना बना रहीं थी। तभी सिलेंडर से लीक हो रही गैस की वजह से अचानक आग लग गई।
आग बुझाने में झुलसे थे सभी आग बुझाने के प्रयास में गीतादेवी, रूमन और गुड्डी देवी झुलस गई। आग की लपटें देख ग्वालियर निवासी रिश्तेदार बीस वर्षीय पंकज भी परिजनों के साथ आग बुझाने के लिए रसोईघर में घुस गया। लपटों की चपेट में आने से वह भी झुलस गया।
सावधानी से टल गया बड़ा हादसा
इसके बाद आग देख ग्रामीण भी दौड़ पड़े बोरा और कंबल डालकर सिलेंडर की आग बुझा पाए। चार घायलों को उनके परिजन दिबियापुर सीएचसी ले आए, जबकि हल्के झुलसे तीन अन्य घर पर ही रहे। वहीं, लोगों की सावधानी से बड़ा हादसा टल गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know