औरैया जिले में दिबियापुर रोड पुरानी कलक्ट्रेट स्थित कांशीराम कॉलोनी के एक आवास से पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि मृतक ट्रक चालक था, पिछले एक सप्ताह से लोगों ने उसे नहीं देखा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।कॉलोनी के दो नंबर ब्लॉक के 19 नंबर आवास से आसपास के लोगों ने दुर्गंध महसूस की। पीछे बनी खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो महावीर (42) का शव चारपाई पर पड़ा दिखाई दिया। पड़ोसियों के काफी आवाजें देने पर कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने किसी तरह से गेट को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि शव एक सप्ताह पुराना लग रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know