उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता औरैया । फफूंद से आगरा के बीच चलने वाली स्पेशल मेमू ट्रेन को शनिवार सुबह सांसद डॉ.राम शंकर कठेरिया इटावा में हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन से फफूंद पहुंचने पर वह यहां लोगों को संबोधित करेंगे। 29 जनवरी को ट्रेन नियमित तौर पर चलनी शुरू हो जाएगी। फफूंद से इटावा व अन्य स्टेशनों से आगरा के लिए यह पहली सीधी ट्रेन होगी।लंबे समय से इटावा से आगरा के बीच संचालित होने वाली मेमू को फफूंद से चलाए जाने की मांग की जा रही थी। यह ट्रेन इकदिल, भरथना, साम्हो, अछल्दा, पाता के बाद फफूंद में रुकेगी। ट्रेन अपराह्न 1:50 बजे फफूंद पहुंचेगी। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के जनसंपर्क अधकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि फफूंद रेल परिसर में पब्लिक रिजर्वेशन काउंटर के पास सांसद लोगों को संबोधित करेंगे।29 जनवरी से यह ट्रेन फफूंद से आगरा के बीच नियमित चलेगी। (04185) अप फफूंद इटावा मेमू सुबह चार बजे फफूंद से चलेगी। जबकि शाम को शाम को (04164) डाउन आगरा कैंट इटावा मेमू शाम 04: 20 बजे आगरा कैंट से चलेगी। ट्रेन रात में साढ़े 10 बजे फफूंद पहुचेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know