बिधूना थाना समाधान दिवस में आई 9 शिकायतें 6 का हुआ निस्तारण
बिधूना मे थाना समाधान दिवस में आई 9 शिकायतें 6 का हुआ निस्तारण
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता बिधूना,औरैया। बिधूना कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में 9 फरियादियों ने शिकायती पत्र दिए, जिसमें राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से 6 शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं शेष शिकायती पत्रों को जल्द निस्तारित करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया।इस थाना समाधान दिवस के मौके पर संबोधित करते हुए तहसीलदार जितेश वर्मा ने कहा कि थाना समाधान दिवस में आने वाली सभी शिकायतों का निष्पक्ष ढंग से गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। कानूनगो व लेखपालों को चाहिए कि वह भूमि संबंधी वाद विवादों को पुलिस सहयोग से निस्तारित कराएं और ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि को भी अवैध कब्जों से मुक्त कराएं। इस मौके पर कोतवाल रामसहाय सिंह पटेल, निरीक्षक अपराध श्रीकेश भारती, उपनिरीक्षक मुनीष कुमार, उप निरीक्षक सुनीता यादव, चंद्रेज सिंह, शिव शंकर मौर्य, निर्मल कुमार, राजवीर सिंह आदि पुलिस विभाग के कर्मचारियों के साथ प्रतिमा, लक्ष्मी जादौन, रोहित यादव, अवनीश कुमार, योगेश कुमार शाक्य आदि राजस्व विभाग के कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know