विकासखंड अछल्दा में क्षेत्र पंचायत और ग्राम प्रधानों की बैठक में आये 84 प्रस्ताव
विकासखंड अछल्दा में क्षेत्र पंचायत और ग्राम प्रधानों की बैठक में आये 84 प्रस्ताव
अछल्दा/ औरैया
विकास खंड अछल्दा में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की खुली बैठक सभागार में हुई, जिसमें क्षेत्र से विकास संबंधी आये प्रस्ताव पर विचार किया गया।
सोमवार को दिबियापुर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप यादव के उपस्थिति में कराई गई क्षेत्र पंचायत की बैठक ।
बैठक में विधायक ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा सभी विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति होना अनिवार्य है जिससे शासन द्वारा आई योजनाओं का क्षेत्र के लोगों को अपने-अपने विभाग की योजनाएं के बारे में बताएं किससे विकास कार्य के लिये आई योजनाएं प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच सके।
ब्लॉक प्रमुख शरद राणा ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत क्षेत्र के बीडीसी सदस्यों से विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे गए हैं। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों से निस्वार्थ भाव से कार्य करने तथा ग्रामीण क्षेत्र में विकास करने की बात कही। उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया। जब तक अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ नहीं पहुंचेगा तो सरकार की मंशा पूरी नहीं होगी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे खंड विकास अधिकारी सतीश चंद पांडे ने कहा कि कुल प्रस्ताव मिले हैं। ब्लॉक क्षेत्र में कमेटी बनाकर विकास कार्यों को कराया जाएगा। इस दौरान बैठक में भाग लेने वाले सभी ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को 500 रुपये भत्ते के रूप में दिए गए। ब्लॉक प्रमुख शरद राणा ने की अध्यक्षता और खण्ड विकास अधिकारी सतीश चंद पांडे के संचालन में आयोजित बैठक में। मुख्य अतिथि प्रदीप यादव विधायक जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ब्लॉक प्रमुख डॉ शरद राणा रजनीश पांडेय ब्लॉक प्रमुख अजीतमल सोनू त्यागी जिला पंचायत ,सदस्य जितेंद्र सेंगर,मण्डल अध्यक्ष, खण्ड शिक्षा अधिकारी दाताराम, लालसिंह राजपूत सहायक विकास अधिकारी, कृषि विभाग नारायण दास ,सत्यप्रकाश बर्मा पशु बिभाग से मीना देवी बाल विकास एव पुष्टाहार, स्वास्थ्य बिभाग आसिफ अब्बास सुबोध चतुर्वेदी, प्रधान संघ अध्यक्ष रामवीर यादव, प्रधान शेरू ठाकुर क्षेत्र पंचायत सदस्य रिंकू तोमर, संजीव यादव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know