औरैया मे 10 बंदर मिले मृत, जहर देकर मारने की आशंका-सूत्र
अजीतमल कोतवाली परिसर में शनिवार को एक साथ दस बंदरो की मौत से हड़कंप मच गयर। पशु चिकित्सकों ने जांच के बाद विसरा सुरक्षित किया है। साथ ही, बीमारी फैलने की आशंका को लेकर भी जांच की गई है।
औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली परिसर में बने आवास के पास व छत पर शुक्रवार सुबह 10 बंदर मृत मिले। बीमारी फैलने से बंदरों की मौत होने की बात कह लोगों ने पशु चिकित्सकों को बुलाया। डॉक्टरों ने बंदरों का पोस्टमार्टम कर विसरा जांच के लिए बरेली भेजा है।
डॉक्टरों ने बंदरों की मौत जहर सेवन से होने की आशंका जताई है। कोतवाली परिसर में ही पुलिस कर्मियों के आवास हैं। इन आवासों के आस पास काफी संख्या में बंदर रहते हैं। शुक्रवार रात को कुछ बंदर अचेत नजर आए। लोग ठंड के कारण उनके ठिठुरने व अचेत होने को अनदेखा कर गए।
सुबह छत और परिसर के आस पास 10 बंदर मृत मिले। इसकी जानकारी कोतवाली के पुलिस कर्मियों ने कोतवाली प्रभारी शशिभूण मिश्रा को दी। कोतवाल ने पशु चिकित्सक डॉ. कैलाश को बुलाया। डॉक्टर टीम के साथ पहुंचे और छानबीन की। मौत संदिग्ध समझ कर सभी का पोस्टमार्टम कराया गया।डॉ. कैलाश ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जहर सेवन का लग रहा है। विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए बरेली इंस्टीट्यूट भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेगा। उन्होंने बंदरों में किसी भी तरह की महामारी फैले होने की आशंका से इनकार किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know