पत्रकार की मासूम भतीजी की खौलते गर्म दूध में गिर कर हुई मौत
पत्रकार की मासूम भतीजी की खौलते गर्म दूध में गिर कर हुई मौत
देवघट बाबा सिद्ध पीठ पर हुआ हादसा क्षेत्र में व्याप्त हुई शोक की लहर
बिधूना औरैया। बिधूना क्षेत्र के देवघट बाबा सिद्ध पीठ आश्रम पर श्री राम कथा के बाद चल रही भंडारे की तैयारी के दौरान बीती रात्रि बिधूना क्षेत्र के एक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार की मासूम भतीजी की दूध से भरे खोलते भगौने में गिर कर दर्दनाक मौत हो गई है। इस हृदय विदारक घटना से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना के एक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार आशीष भदौरिया की भतीजी एवं जितेंद्र भदौरिया की लगभग 4 वर्षीय पुत्री शुभी अपनी मां आदि परिजनों के साथ शनिवार को क्षेत्र के देवघट बाबा सिद्ध पीठ आश्रम पर चल रही श्रीरामकथा में भाग लेने गई थी तभी वह लोग रात के समय देवघट बाबा आश्रम पर ही रुक गए। राम कथा के समापन के बाद रविवार को आश्रम पर होने वाले विशाल भंडारे को लेकर तैयारियां चल रही थी तभी बीती रात आश्रम पर भट्टी से उतार कर नीचे रखे गए खोलते दूध के समीप पड़ी चारपाई पर अपनी बहन के साथ खेल रही मासूम सुभी अचानक दूध से भरे गर्म खोलते भगौने में गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से जल गई। आनन फानन मासूम बच्ची को उपचार के लिए बिधूना के अस्पताल में लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे उपचार के लिए कानपुर ले जाते समय रास्ते में बच्ची ने दम तोड़ दिया। इस हृदय विदारक मौत से मृतक मासूम बच्ची के परिजनों में ही नहीं बल्कि समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पूर्व मंत्री विनोद यादव कक्का सपा की राष्ट्रीय नेत्री रचना सिंह पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता एल एस विधायक रेखा वर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष अमित कुमार पूर्व चेयरमैन आदर्श मिश्रा पूर्व प्रधानाचार्य रमेश चंद्र अग्निहोत्री गोविंद भदौरिया अमित मिश्रा रविन्द्र कुमार पांडे एडवोकेट मुरारी लाल यादव एडवोकेट पूर्व प्रधान शिवमंगल सिंह सेंगर विनय तिवारी दीपू त्रिवेदी हरी सिंह सेंगर पूर्व सभासद रघुवीर वर्मा शरमन लाल वर्मा नाजिम खान एडवोकेट गोविंद शुक्ला जितेंद्र शाक्य सर्वेश पाल आदि प्रमुख लोगों के साथ पत्रकारों व क्षेत्र के तमाम लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know