दो पक्षो में चले लाठी डंडे चार घायल
दो पक्षो में चले लाठी डंडे चार घायल
बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव सुदंरपुर में सड़क पर बनी सीढियों को लेकर परिवार के दो पक्षों में गाली गलौज के बाद मारपीट हो गई जिसमें दोनों पक्षों से चार घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए सामदुायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराकर मामलें की जांच जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव सुंदरपुर निवासी छोटू पुत्र बीर सिंह ने बताया कि गांव के शिवकुमार द्वारा सड़क पर सीढी बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया। विरोंध करने पर उक्त द्वारा अन्य रिश्तेदारों को बुलाकर मारपीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। वही दूसरे पक्ष से शिवकुमार ने बताया पुरानी रंजिश को लेकर परिवार के आधा दर्जन से अधिक नामजद लोगों द्वारा बहू मीरा देवी व बेटे का साला हथनापुर निवासी नीतू समेंत तीनों लोगों को मारपीटकर धारदार हथियार से लहुलुहान कर गाड़ी का शीशा तोडकर दिया गया। पुलिस ने एक पक्ष से नीतू,शिवकुमार,मीरा व दूसरे पक्ष से छोटू को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया। मौजूद चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।कोतवाल रामसहाय पटेल ने बताया है कि दोनो पक्षों के घायलों को इलाज के लिए भेजा दिया। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know