अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
बिधूना।
बिधूना भरथना मार्ग पर पुनावर गांव के पास बाइक सवार युवक को अन्य वाहन ने टक्कर मार दी।जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।राहगीरों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना भर्ती कराया गया जहां पर मौजूद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
शुक्रवार की देर शाम कुदरकोट थाना क्षेत्र के गांव वैवाह निवासी 35 वर्षीय छोटे यादव पुत्र मलखान सिंह बाइक से काम करके घर वापस आ रहे थे तभी सामने से आ रहे अन्य वाहन ने टक्कर मार दी।जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे के बाद वाहन मौके से भाग गया।राहगीरों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना ले गए।मौजूद चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया।थानाध्यक्ष मूलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जानकारी मिलने पर सिपाहियों को भेजकर स्वजन को जानकारी दे दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know