औरैया मासूमो को स्कूल ने दी तालिबानी सजा
औरैया मासूमो को स्कूल ने दी तालिबानी सजा
शिक्षा जिसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार नियम बनाकर सभी नौनिहालों को शिक्षित बनाने के लिए परेशान है लेकिन वही औरैया जनपद में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर पत्थर दिल भी पिघल जाए ।
यहां स्कूल प्रबंधन ने फीस न जमा होने के कारण 3 मासूम नौनिहालों के स्कूली बैग जिसमे कॉपी किताब है को स्कूल में रखवा लिया जिसके चलते ये मासूम नौनिहाल बिना बैग हाथों में टिफिन और थर्मस लेकर मायूस चेहरों के साथ स्कूल जाने को विवश है ।
स्कूल प्रबंधन की इस अनोखी तालिबानी सजा को सुनकर और मासूमो को बिना बैग हाथ मे टिफिन थर्मस ले जाते देख पत्थर दिल भी पिघल गये लेकिन स्कूल प्रबंधन नही ।
यूपी के औरैया जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र में संचालित एक्सिस पब्लिक स्कूल की मनमानी और फीस के प्रति लालच ने ऐसा कारनामा कर डाला जिसे देखकर पत्थर दिल भी पिघल जाए ।
हाथों में टिफिन और थर्मस लेकिन बैग के बिना स्कूल जाने वाले इन 3 नौनिहालों का भविष्य शिक्षित होकर निखर सकता है जिसके कारण मातापिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार अच्छे प्राइवेट स्कूल जोकि फफूंद थाना क्षेत्र में संचालित है में एडमिशन करवा दिया ।
ऐडमिशन के बाद साथ के बच्चों के साथ पीठ पर बैग टांगकर प्रतिदिन स्कूल जाते थे लेकिन फीस न जमा होने के कारण स्कूल प्रबंधन ने इन 3 नौनिहालों के बैग स्कूल में जमा करवा लिया ।
जब बच्चे बिना बैग के घर लौटे तो मातापिता ने स्कूल जाकर प्रबंधन से बात की लेकिन उसके बाद भी अभी तक स्कूल प्रबंधन ने बैग नही वापस किये ।
पीड़ित मासूमो के अनुसार फीस न जमा होने के कारण स्कूल में मैम ने बैग जमा करवा लिया ,बिना पढ़े पेपर चल रहे है और मासूमो को पेपर तक नही दिया जा रहा है जबकि बच्चे प्रतिदिन बिना बैग के घर से स्कूल जाते है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know