मछली व्यापारी को झांसे में लेकर रुपये व मोबाइल लेकर भागा जालसाज
मछली व्यापारी को झांसे में लेकर रुपये व मोबाइल लेकर भागा जालसाज
भाई के दोस्त होने की बात कहकर दिया था झांसा
औरैया। मुजफ्फरपुर के रहने वाले मछली व्यापारी को बुधवार की दोपहर एक जालसाज ने अपने झांसे में लेकर उससे रुपये व मोबाइल ले लिया और फरार हो गया। पीड़त ने कोतवाली पुलिस से घटना की शिकायत करने के लिए कहा है।
बिहार प्रांत की जनपद मुजफ्फरपुर कस्बा व थाना साहिबगंज निवासी गोरख 20 वर्ष पुत्र विनोद साहनी ने बताया कि वह औरैया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मढापुर में लगभग 4 माह से अपनी भाई केसर के साथ प्रधान के अंडर में मछली पकड़ने का काम करता है। बुधवार को वह अपने गांव में जाने के लिए टेम्पो से औरैया आया था। यहां पर एक युवक मिला और उसने बताया कि वह उसके भाई किशोर को जानता हैं। इस पर वह उससे बात करने लगा। काम काज के बारे में उसने पूछा। जब उसने कहा कि वह आज अपने गांव जा रहा है तो युवक ने कहा कि उसकी दूध की गाड़ी कानपुर तक जाएगी। उसी गाड़ी से चले जाना रुपये भी नहीं लगेंगे। इस पर वह उसकी बात मान गया। कुछ देर बाद उसने झांसा देकर उससे पांच हजार रुपये ले लिए, और फिर बात करने के लिए मोबाइल मांगा और कुछ बात करते हुए निकल गया।काफी देर तक वह इंतजार करता रहा और न आने पर तलाशा तो वह गायब हो गया। पीड़ित के पास अब घर जाने के भी रुपये नहीं बचे। किसी तरह से उसने प्रधान को सूचना दी। पीड़ित ने कोतवाली जाकर घटना की तहरीर देने की बात कही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know