नवविवाहिता को दहेज की खातिर ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाला
नवविवाहिता को दहेज की खातिर ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाला
बिधूना औरैया। नगला टेढ़ी गांव निवासी नवविवाहिता को उसके पति समेत ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला ने पति पर अपनी जेठानी से नाजायज संबंध होने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। जानकारी के मुताबिक बिधूना कस्बा निवासी अंजलि पुत्री शिववीर सिंह ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी शादी नवंबर 2021 में प्रदीप पुत्र राम बालक निवासी नगला टेढ़ी भटौली कोतवाली बिधूना के साथ हुई थी। उसका पति प्रदीप पेशे से ड्राइवर है और उसके पति के उसकी भाभी संध्या से नाजायज संबंध है इसी के चलते वह उसको खर्चा पानी नहीं देता है और उसका पति व उसके ससुर बालक राम जेठ मोहन सास विनीता देवी जेठानी संध्या व देवर आदि मिलकर उससे मायके से 100000 रुपए अतिरिक्त दहेज लाने की बात कर उसे मारपीट कर प्रताड़ित करते हैं इसी के चलते शनिवार को उपरोक्त ससुराली जनों ने उसे बेरहमी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसके जेठ ने उसकी गर्दन पर लात रखकर मारने का प्रयास किया किंतु वह किसी तरह बच गई। पीड़ित नव विवाहिता की शिकायत पर कोतवाल रामसहाय पटेल ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know