अफसरों की हठधर्मिता पर किसानों ने जिला मुख्यालय पर किया अर्धनग्न प्रदर्शन
अफसरों की हठधर्मिता पर किसानों ने जिला मुख्यालय पर किया अर्धनग्न प्रदर्शन
भीषण सर्दी में आठ दिन से धरने पर डटे है किसान,कोई अधिकारी देखने तक नहीं गया
औरैया। समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय ककोर में धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सोमवार को अर्धनग्न प्रदर्शन किया। आठ दिन से वह धरना पर डटे हैं, लेकिन कोई अधिकारी समस्या तक सुनने नहीं आया। इससे किसानों का आक्रोश और बढ़ गया है। किसानों ने कहा कि अफसरों की हठधर्मिता है लेकिन वह लोग हार नहीं मानेंगे और अनिश्चितकालीन प्रदर्शन जारी रहेगा।
भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान जिला मुख्यालय पर अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे है। यूनियन के जिलाध्यक्ष विपिन कुमार राजपूत का कहना है कि धान खरीद में जमकर घोटाला हुआ। किसानों का धान न खरीद कर व्यापारियों से कमीशन लेकर धान खरीद की गई जबकि किसानों को धान कम दाम में खरीदा गया। इस समय जब किसानों को खाद की जरूरत है तो सभी केंद्रों ओर खाद की कलाबाजारी की जा रही है। खाद के अधिक दाम वसूले जा रहे है और जिंक का पैकेट कई जगह जबरन दिए गये। आवारा जानवर से किसान परेशान है। जिले भर में किसान इस कड़कड़ाती ठंड में खुले में रहकर फसल की रखवाली कर रहा है। जिलाध्यक्ष विपिन ने बताया कि वह लोग आठ दिन से है किसी भी अधिकारी ने आकर समस्या नहीं सुनी और यहां से तेज गति से गाड़ी चलाकर निकल जाते है। बताया की रात में अलावा तक व्यवस्था नही लेकिन वह लोग संघर्ष जारी रखेंगे। इस मौके पर ध्यान सिंह, रामनरेश, केशव सिंह, रमेश चंद्र पाल, चेतराम, सुभास चंद, सतीश चंद्र लोधी व विशाल आदि मौजूद रहे। किसानों ने जमकर सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know