जुगराजपुर में निकली मद्भागवत कथा की विशाल कलश यात्रा
भागवत कथा की निकाली गई कलश यात्रा।
ब्यूरो सौरभ त्यागी जालौन
कुठौंद (जालौन)
1 सप्ताह तक चलने वाली श्रीमद् भागवत कथा की विशाल कलश यात्रा सभी मंदिर से होती हुई कथा स्थल पर आकर समाप्त हुई
गांव जुगराजपुर में 1 सप्ताह तक चलने वाली श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व कलश तथा श्रीमद्भागवत पुराण की शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा पूरे होने के बाद कथा स्थल पर पहुंची कथा स्थल कानपुर से आएआचार्य अमित मिश्रा ने पूजा अर्चना कर कलश स्थापित कर भागवत कथा की शुरुआत की शोभायात्रा में पारीछत तिलक पाल सरला देवी कलश यात्रा में मैं सर पर भागवत पुराण और कलश रखकर चल रही थी साथ में बड़ी संख्या में महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर चल रही थी पहले दिन आचार्य अमित मिश्रा ने श्रीमद् भागवत कथा महापुराण के महत्व का श्रवण कराया उन्होंने कहा कि जब अनंत जन्मों के हमारे पुण्य उदय होते हैं। तब हमें भागवत कथा का श्रवण करने का अवसर प्राप्त होता है भागवत कथा को पुराणों में प्रेत पीड़ा विनाशिनी कहा गया है जिसने जीवन भर पापी पाप किए हो उस पापी का उद्धार भी श्रीमद् भागवत कथा से संभव है कार्यक्रम के व्यवस्थापक मानवेंद्र सिंह ने बताया कथा31 दिसंबर तक चलेगी 1 तारीख को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा इस मौके पर ग्राम प्रधान कुमार सिंह राहुल सेंगर रामकेश सिंह रामबरन पाल सिंह वीर सिंह लालू भदौरिया सहित सैकड़ों क्षेत्र वासी मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know