जिले में पीपल का वृक्ष बना लोगों की आस्था का केंद्र मन्नतो को लेकर दूरदराज से पहुंच रहे लोग
जिले में पीपल का वृक्ष बना लोगों की आस्था का केंद्र मन्नतो को लेकर दूरदराज से पहुंच रहे लोग
जिला - औरैया
औरैया जिले के बिधूना तहसील एरवाकटरा ब्लाक क्षेत्र के गांव पूर्वी बॉजरहार, बरौना कला के खेतों में खड़ा पीपल का वृक्ष लोगों के लिए लगभग डेढ़ माह से आस्था का केंद्र बना हुआ है जहां पर लोग अपनी मन्नतो को लेकर जा रहे हैं यह इटावा जिला की सीमा से लगभग 3 किलोमीटर उत्तर दिशा की ओर व औरैया जिले के कुदरकोट कस्बा से पश्चिम दिशा की ओर लगभग 4 किलोमीटर पर स्थित गांव बॉजरहार जहां ग्रामीणों ने आस्था को लेकर पहुंचना शुरू कर दिया वहां पर गांव के किनारे खेतों में खड़ा पीपल का वृक्ष जहां पर गांव के एक बुजुर्ग व्यक्ति को दिया था सपना वही सपने को साकार करने के लिए ग्रामीणों के साथ पीपल के वृक्ष के पास पहुंचे जहां पर पीपल वृक्ष में ओभरी मूर्तियां को भगवान मानकर पूजा पाठ करने लगे वही दूर-दूर से भक्तों की लगी रहती है भीड़ जहां पर मौजूद लोगों ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि यहां पर भक्त अपने श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know