औरैया सर्राफा व्यापारी के साथ बाइक सवार बदमाशों ने की लूट
औरैया सर्राफा व्यापारी के साथ बाइक सवार बदमाशों ने की लूट
औरैया जिले में दो महीने के भीतर एक बार फिर तमंचे के बल पर की गई लूट, अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे सर्राफा व्यापारी के साथ तीन अज्ञात बाइक सबार बदमाशो ने तमंचा दिखा कर 6 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है वही सर्राफा व्यापारी ने जब रुपये और बैग में रखे जेवरात को देने से मना किया तो बदमाशो ने तमंचे की बट सिर में मार दी और घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए वही घटना को अंजाम देने के बाद घायल हुए व्यापरी ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही फिर जल्द मामले के खुलासे की बात कही।
औरैया जनपद में पुलिस का इकबाल खत्म होता जा रहा है और बदमाशो और चोरों के होशले बुलंद होते जा रहे है जहां हर दिन चोरी की घटनाए सामने आ रही है और एसपी चारु निगम इन मामलो के खुलासे करने की वजह वह कोतवाल व थानाध्यक्षो के तबादले करती जा रही है।जहा बीते दो महीने के भीतर फिर एक बार बाइक सबार बदमाशो ने पुलिस को चेलेंज किया और इस बार एक सर्राफा व्यापारी को अपना निशाना बना जब वह दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था।
मामला कुदरकोट थाना क्षेत्र के बल्लपुर राजपुर मार्ग का है जहा उपेंद्र कुमार अपनी सर्राफा की दुकान बंद कर अपने घर पर बाइक से हर रोज की तरह जा रहे थे तभी बल्लपुर राजमार्ग पर एक आपचे पर तीन बदमाश आए और अपनी बाइक को आगे खड़ा कर तमंचा दिखाते हुए मुझको गोली मारने की धमकी देते हुए बोले बैग दो जब बैग देने से मना किया तो उनसे एक बदमाश ने मेरे सिर पर तमंचे की बट मार दी और गोली मारने की धमकी देने लगे और बेग खिंचने लगे और डर के कारण हमने बैग दे दिया जिसमे सोने की अंगूठी और कुछ सोने का सामान था करीब 6 लाख रुपए का सामान था।वही घटना को अंजाम देने के बाद सभी बाइक से भाग गए।जिसके बाद हमने पुलिस को घटना की सूचना दी जहा मौके पर पहुची पुलिस ने मुझे मेडिकल के लिए अस्पताल लाई है।
लूट का शिकार हुए व्यापारी
वही घटना की जानकारी लगते ही फिर एक बार महकमे में हड़कम मच गया घटना पीड़ित दुवारा बताए गए स्थान पर मौके पर पुलिस पहुची।घटना की जानकारी देते हुए एएसपी शिष्यपाल ने बताया कि थाना कुदरकोट में एक युवक दुवारा लूट की सूचना दी गई थी जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ की तो बताया की एक बाइक पर तीन नाकाब पोश बदमाश थे जिन्होंने मुझको तमंचा दिखया और बैग छिनने की कोशिश की जब नही दिया तो बट मार दी और बैग लेकर भाग गए पुलिस पीड़ित की तहरीर मुकदमा दर्ज कर लिया है जल्द घटना का अनावरण किया जाएगा।लेकिन पुलिस पर फिर एक बार सबाल खड़ा होता जा रहा है जहां पुलिस मुकदमे दर्ज तो कर लेती है लेकिन बदमाशो को पकड़ने में नाकाम दिख रही है इससे पहले एक महिला के साथ भी तमंचे के बल से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था और एक बार फिर उसी घटना की तर्ज पर फिर से घटना को अंजाम दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know