मेले से लौट रहे युवक को रस्सा डालकर बाइक से गिराकर पीटा
मेले से लौट रहे युवक को रस्सा डालकर बाइक से गिराकर पीटा
ऐरवा कटरा क्षेत्र के रमपुरा निबासी अजीत कुमार शनिवार शाम को करीब 8.30 बजे बाइक से दोबा मेले से घर बापस लौटते समय गाँव के बहार स्थित सडक पर स्थित ट्यूबबेल के सामने गाँव के ही निबासी अमित कुमार व आदित्य कुमार ने सडक पर रस्सी तानकर अजीत कुमार को बाइक से गिरा दिया और बेरहमी से लात घूसों से पीटा।आरोपी युवक को मरणासन्न स्थित में रोड पर पड़ा छोड़कर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।
राहगीरों ने रोड के किनारे अजीत की बाइक पड़ी होने की खबर अजीत के परिजनों को दी।खबर पाकर परिजन युवक को लेकर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने पीड़ित को प्राथमिक उपचार और मेडिकल के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐरवा कटरा भेजा वहां डाक्टरों ने गंभीर हालत देखवहां डाक्टरों ने गंभीर हालत देखकर मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know