तिलक स्टेडियम औरैया में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम हुआ
तिलक स्टेडियम औरैया में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम हुआ
औरैया। आजादी के अमृत महोत्सव मनाए जाने की कड़ी में नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार के तत्वधान में तिलक के स्टेडियम में खेलकूद के कार्यक्रम आयोजित किए गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि लालजी शुक्ला वरिष्ठ समाजसेवी ने कहा युवा देश का भविष्य हैं। युवाओं के ऊपर ही देश की जिम्मेदारी होगी युवा स्वस्थ होंगे तो देश के लिए सराहनीय भूमिका निभा सकते है। इसलिए युवा खेल कूद और व्यायाम को वरीयता देते हुए अपना शिक्षा का स्तर आगे बढ़ाएं। शिक्षित होकर देश के विकास में भागीदार बने।
आगे कहा कि यदि देश का युवा कमजोर होगा तो वह ना तो स्वयं भला कर सकता है ना और का, इसलिए युवा पाश्चात्य सभ्यता को त्याग कर भारतीय सभ्यता में रहकर अपने पूर्वजों के पद चिन्हों पर चल कर आगे बढ़े। अपना और अपने परिवार और देश का गौरव बढ़ाकर देश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम के आयोजक अनवर वारसी युवा अधिकारी ने कहा युवाओं के विकास के लिए नेहरू युवा केंद्र अनवरत कर कार्यक्रम संचालित कर रहा है युवाओं के विकास के लिए गांव-गांव स्तर तक टीमें भी गठित की जा चुकी है युवा इन संगठनों से जुड़कर लाभ उठाएं तिलक स्टेडियम मैदान में आए हुए खिलाड़ियों का वारसी ने उत्साहवर्धन कर सभी को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया अति थियों और खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से लेखाकार बृजेश बाथम, डॉक्टर गुड्डू चौहान, गुरमीत कालरा, सक्षम सेंगर, एडवोकेट हरपाल सिंह पाल, ललित, मोहम्मद फरहान, शिवम सिंह, अनिल पाल, आयुष सक्सेना, अनुज तिवारी मौजूद रहे। इस अवसर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में तिलक महाविद्यालय की टीम विजई हुई। कबड्डी प्रतियोगिता में औरैया टीम विजई हुई। महिला 400 मीटर दौड़ में पूजा प्रथम, रंगोली पूजा द्वितीय, लंबी कूद में महिला वर्ग अंशिका पाल प्रथम, आरती द्वितीय, पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद पुरुष वर्ग हिमांशु प्रथम, अभिषेक द्वितीय, केशव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं पुरुष वर्ग की लंबी दौड़ में सत्यम ने प्रथम स्थान, अवनीश ने द्वितीय और तृतीय स्थान हरि ने प्राप्त किया। खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए तमाम नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवी कार्यकर्ता उत्साहवर्धन कर रहे थे कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य अजय कुमार ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know