प्रधान प्रतिनिधि ने असहाय लोगों को बांटे कम्बल
समय से गरीबो की मदद करने से मिलता है पुण्य गोविंन्द पाल
ब्यूरो सौरभ त्यागी जालौन
कुठौंद जालौन विकासखण्ड कुठौंद के ग्राम बिजुआ पुर दिवारा में गरीबो बुजुर्गों एवं असहाय लोगो को ग्राम प्रधान प्रतिनधि गोविंद पाल एवं सचिव शरद कुमार ने लगभग 30 लोगो को कम्बल वितरित किये गए और इस अवसर पर गोविंद पाल ने कहा ये अभी सुरुआत है सर्दी की अगर जरूरत पड़ी तो सभी जरूरत मन्द लोगो कम्बल का वितरण किया जाएगा और जो शासन से गरीबो को लाभ पहुचाया जायेगे उन्हें भरपूर लाभ दिलबाने प्रयास करेंगे इस अवसर पर पंचायत सहायक शिम्मी यादव ,लेखपाल सीमा निषाद,सभी सदस्य गण एवं ग्रामीण मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know