युवक ने लगाया पुलिस पर पीटने का आरोप
युवक ने लगाया पुलिस पर पीटने का आरोप
ऐरवाकटरा,औरैया। ऐरवाकटरा क्षेत्र के उमरैंन स्थित शराब ठेके के सामने उमरैंन निवासी बंशलाल प्रजापति खोखे में पान मसाला बीड़ी आदि की दुकान किये हुए है।बंशलाल ने आरोप लगाया कि शनिवार रात्रि करीब 8.30 बजे उमरैंन चौकी इंचार्ज राकेश मोहन राय कांस्टेबल के साथ आये और दुकान पर सामान ले रहे दो ग्राहकों को देखकर भड़क गये, और बंशलाल के थप्पड़ मार दी। जिससे बंशलाल के कान में चोट आ गयी। थानाध्यक्ष जीवाराम ने बताया कि उमरैंन चौकी इंचार्ज शाम को गस्त पर निकले थे। ठेके के पास एक दुकान पर कुछ लड़के दारु के नशे में गाली-गलौच कर रहे थे। जैसे ही पुलिस दुकान पर पहुँची तो लड़के भाग खड़े हुए। पुलिस ने खोखे बाले को दारु न पीने की हिदायत दी वह भड़क गया। पुलिस द्वारा मारपीट की कोई घटना नही हुई है। कुछ अराजकत्व मामले को तूल देने की कोशिश कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know