औरैया में कोरोना के नये रूप आने की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां तेज,बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट हुए चालू
औरैया में शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत कर दी है. प्लांट को चलाने के लिए दो लोगों को खास ट्रेनिंग दी गई है. ये प्लांट एक साल से बंद था.
औरैया : पिछली बार कोरोना काल (Covid 19) में ऑक्सीजन की वजह से न जाने कितनी जाने चली गईं थी. जिसके बाद शासन द्वारा कई जिलों में ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) लगवाए गए थे. इस बीच कोरोना के नए वायरस BF-7 को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. औरैया (Auraiya) में पिछले साल लगे ऑक्सीजन प्लांट की भी शुरुआत कर दी गई है. पिछले एक साल से ये चालू नहीं हो पाया था क्योंकि प्लांट चलाने के लिए किसी की तैनाती नहीं की गई थी.
औरैया में शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने इसकी शुरुआत कर दी है. इस प्लांट को चलाने के लिए दो लोगों को खास ट्रेनिंग दी गई है, ताकि प्लांट को सुचारू रूप से चलाया जा सके. इस प्लांट के शुरू होने के बाद अब मरीजों को इलाज के लिए कानपुर या सैफई जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी बल्कि लोग अपने जनपद में रहकर ही इलाज करवा सकेंगे. अस्पतालो में कोरोना के बैड भी तैयार हो चुके है साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम की 24 घंटे तैनाती की गई है. वहीं जनपद में सीएमओ द्वारा सभी डॉक्टरों चिकित्सकों को निर्देश दिए जा चुके है कि ज्यादा से ज्यादा सैंपल लिए जाए जिससे हम कोरोना को मात दे सके
स्वास्थ्य विभाग ने तेज की तैयारियां
कोरोना के नए वायरस BF-7 को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के स्वास्थ्य विभाग को कोरोना से निपटने के लिए दिशा निर्देश दिए है. इसके साथ ही ये कहा गया है कि कोरोना की ज्यादा से ज्यादा जांच हो. साल 2021 में कोरोना वायरस में ऑक्सीजन की कमी से सबसे ज्यादा मरीजों की मौत हो गई थी, जिसके बाद शासन ने कई जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगवाए थे. कोरोना वायरस के BF-7 वेरिएंट को लेकर सीएम ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के साथ साथ कोई कमी न रहने की बात कही है.
औरैया जिले में भी स्वास्थ्य विभाग इस आदेश के बाद तैयारियों में जुट चुका है, अस्पतालों में कोरोना की जांच तेज कर दी गई है. संदिग्ध मामलों की गांव में जाकर किट से जांच की जा रही है. ऑक्सीजन की कमी न रहे इसे देखते हुए पिछले साल लगे सभी प्लांट को संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. सरकार ने सभी लोगों को तर्क रहने लिए गाइडलाइंस जारी की है ताकि पिछली बार की तरह कोरोना का प्रकोप देश को न झेलना पड़े.
सीएमओ ने दी ये जानकारी
मुख्य चिकित्सक अधिकारी अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड के नए वायरस को लेकर सरकार द्वारा दिए गए निर्देश पर तैयारियों को किया जा रहा है कोविड से निपटने के लिए और लोगों को सतर्क रहने के लिए लोगो समझाया जा रहा है. ज्यादा से ज्यादा सैंपल लिए जा रहे है जिससे हमें भी पता चल सके और हम सतर्क रह सके, वही ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू कर दिए गए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know