आर्टिफिशियल की दुकान में घुसा सुअर, बाहर निकालने के लिए बरसाए लाठी डण्डे!
आर्टिफिशियल की दुकान मे घुसा सुअर, बाहर निकालने के लिए बरसाए लाठी डण्डे!
बिधूना- खबर औरैया जनपद के बिधूना थाना क्षेत्र से है! जंहा आज दोपहर कुर्याना बाजार स्थित संजीव कुमार उर्फ निकसे की आर्टिफिशियल की दुकान के अंदर एक सुअर घुस गया ! जिससे वहाँ आसपास भीड़ एकत्रित हो गई! सूअर को बाहर निकालने के चक्कर में दुकान का पूरा सामान इधर-उधर बिखर गया! और देखते ही देखते अधिक भीड़ जमा हो गयी! सूअर को बाहर निकालने के लिए दुकानदार व आसपास के लोगों ने उस पर जमकर लाठी-डंडे चलाएं पर सूअर वहां जमकर ही बैठ गया और वहाँ से नही हिला! लेकिन आधे घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी से बांधकर उसको बाजार से बाहर निकाला गया लेकिन इस बीच लोगों ने उसे बाहर निकालने के लिये उस पर जमकर लाठी डण्डे चलाये जिस कारण दुकान पे रखा समान सब ईधर उधर फैल गया और दुकानदार को काफी नुकसान भी हो गया!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know