औरैया में फर्जी एसडीएम बनकर प्रधान पति को धमकाया ऑडियो वाइरल, जानिए पूरा मामला
दिबियापुर । ग्राम प्रधान लखनपुर प्रधान पति प्रवीण राजपूत को फर्जी एसडीएम रमेश यादव बनकर युवक ने फोन पर धमकाया। तथा प्रधान को देख लेने की धमकी दी। प्रधान पति/पत्रकार को रंगदारी को लेकर मुख्यालय आकर मिलने के लिए कहा।
जिस पर प्रधान पति प्रवीण राजपूत ने रमेश यादव नही होने की बात कही। जबकि युवक बार-बारअपने आप को रमेश यादव कहकर प्रवीण राजपूत को धमकाता रहा। और कहा तेरा क्या दिमाग खराब है, तू अपने को सीएम समझता है। ग्राम प्रधान होने के नाते तुम घोटाला कर रहे हो। तुम्हारे खिलाफ बहुत सारी शिकायतें हैं। इसलिए मुख्यालय आकर मिलिए। बाद में जब फिर युवक से बात हुई तो वह अपने आप को रमेश यादव एसडीएम का पीआरओ बताने लगा। इस कॉल के बाद प्रवीण राजपूत सदमे में है। काफी डरे सहमे हुए हैं। प्रवीण राजपूत का पूरा घर परेशान है। वह निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। इस मामले में क्या किया जाए। बात करते हुए प्रवीण राजपूत ने कहा कि मैं घर से बाहर था, तभी रात में रमेश यादव के नाम से कॉल आई और कहा मैं जिला औरैया का एडीएम बोल रहा हूँ। जबकि उक्त मामले का ऑडियो वायरल में कोई आवाज की पुष्टि नहीं करता है। ना ही नंबर एसडीएम का वर्तमान में है। यह नंबर ट्रूकॉलर के माध्यम से किसी संजय सिंह यादव दिबियापुर के नाम को बताता है। जिसका मोबाइल नंबर 9634231824 हैं। देखना है कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई अमल में लाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know