मेट्रो में जॉब लगवाने के नाम पर 50000 ₹50000 लेकर ठगना
उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता औरैया
जॉब में नौकरी लगवाने के बहाने रुपए लेकर के ठगना
अमित कुमार पुत्र दया राम निवासी लछिया मऊ पोस्ट मधवापुर जिला औरैया का रहने वाला है उक्त व्यक्ति जाति S.C. का है लेकिन इसने S.T का जाति प्रमाणपत्र बनवा कर नौकरी हासिल भी की है यह व्यक्ति मिलिट्री में जॉब करता है और आसपास के लोगों को 5 जनवरी 2021 के लगभग में इसने लगभग 5 लोगों से जिसमें मैं बृजमोहन सिंह पुत्र श्री बालक राम निवासी कंचौसी बाजार यीशु भारती पुत्र श्री रामपाल एवं विमल कुमार पुत्र श्री वासुदेव निवासी लछिया मऊ से रूपये 50000- ₹50000 लेकर मेट्रो मैं जॉब लगवाने के लिए कहा जिसके लिए उक्त व्यक्ति ने 40000-₹40000 नगद ले लिए एवं ₹10000 अपने गूगल अकाउंट में डालने के लिए कहां और हम लोगों ने डाल दिए लेकिन कई दिन बीत गए इस व्यक्ति ने फर्जी लेटर जारी करवा करके दिखा दिया हम लोगों से कहा आप लोगों को भी लग जाएगी लेकिन जब भी हम कहें उक्त व्यक्ति महीने 2 महीने कहकर डाल देता रहा अब जब पैसा मांगते हैं तो अभद्र भाषा का यूज करता है और गाली गलौज और बदतमीजी आमदा हो जाता है और अपनी नौकरी का झांसा दिखाता है कहता है उल्टा कहता है कि आप लोग फ्रॉड करते हो जबकि उक्त व्यक्ति ने हम लोगों को नौकरी का झांसा देकर के बेवकूफ बनाया क्षेत्र वासियों से निवेदन है उक्त व्यक्ति से बच कर रहे हैं क्योंकि यह नौकरी के लगवाने के नाम पर किसी को भी झांसा देकर के रुपए ले सकता है इस व्यक्ति के खिलाफ हमने ई एफ आई आर दर्ज कर दिया है इसलिए आप लोग भी उक्त व्यक्ति से सचेत एवं सावधान रहें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know