खड़े ट्रक में अनियंत्रित होकर इको कार पीछे से टकराई 2 रेफर
खड़े ट्रक में अनियंत्रित होकर इको कार पीछे से टकराई,2 रेफर
अजीतमल औरैया।कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 19 पावर हाउस के पास एक ट्रक जिसका एक्सल टूट जाने की वजह से खड़ा था अचानक पीछे से तेज रफ्तार इको अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। इको में कुल 9 लोग सवार थे जो दलेलनगर से इटावा जा रहे थे। बताया जा रहा है कि फहीम खान की पुत्री की शादी एक दिसंबर को इटावा हुई थी जिसकी चौथी चलाने के लिए परिवार के लोग इको से इटावा जा रहे थे। अचानक रास्ते में अजीतमल पावर हाउस के पास खड़े ट्रक में तेज रफ्तार इको कार अनियंत्रित हो गई और सड़क हादसा हो गया जिसमें करीव आधा दर्जन लोग घायल हो गए, तत्काल मौके पर कोतवाली पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अजीतमल सीएचसी लाया गया जिनमें से दो की हालत गंभीर बताते हुए उनको मिनी पीजीआई सैफई रेफर किया गया। अरमान खान पुत्र मोहम्मद कलीम उम्र 18 वर्ष , जिसान पुत्र नदीम उम्र 10 वर्ष , शरीना पुत्री कलीम उम्र 20 वर्ष, महक पुत्री नदीम उम्र 14 वर्ष, कशिश पुत्री कलीम उम्र 14 वर्ष, राशिद खान पुत्र सलीम खान, शवाना पत्नी आफाद, अलफिस पुत्री फहीम उम्र 14 वर्ष , बाइबा पुत्री वसीम उम्र 12 वर्ष ,समा वहीम पत्नी फहीम उम्र 47 वर्ष निवासी दलेलनगर इको कार में सवार थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know