आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलटी बस दो घायल
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलटी बस दो घायल
ऐरवाकटरा
ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आज सुबह लगभग छह बजकर पचास मिनट पर ड्राइवर के सो जाने के कारण यात्रियों से भरी टैम्पो ट्रेवल्स पलट गई जिसमें दो यात्री घायल हो गए जिन्हें एक्सप्रेसवे 154 किलोमीटर एम्बुलेंस की मदद से तिर्वा स्तिथि मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
विवरण के अनुसार घायल उर्मिला देवी पत्नी नरेंद्र दुबे निवासी बॉम्बे थाना एवं जनपद रायगढ़ ने बताया कि वह अट्ठारह लोग पानीपत हरियाणा समागम में आये थे जहाँ से टैम्पो ट्रैवल्स एच आर 65 डी 43459 की मदद से अयोध्या जा रहे थे रास्ते में ड्राईवर प्रदीप कुमार पुत्र राजसिंह निवासी आजाद नगर गली नम्बर 2 पानीपत हरियाणा के सो जाने से 137.8 किलोमीटर पर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई जिससे गाड़ी में बैठे यात्री घायल हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know