कुदरकोट में किन्नर के आवास पर हुई फायरिंग मचा हड़कंप
कुदरकोट में किन्नर के आवास पर हुई फायरिंग मचा हड़कंप
शिकायत पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का दिया भरोसा
बिधूना औरैया। कुदरकोट कस्बे में एक किन्नर के आवास पर नामजद समेत उनके साथियों ने बीती रात धावा बोलकर फायरिंग कर दी किंतु किन्नर बाल-बाल बच गई हमलावरों की एक गोली मकान में रखे फ्रिज में लगी। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित किन्नर को जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुदरकोट थाना अंतर्गत कस्बा कुदरकोट निवासी काजल किन्नर ने पुलिस को दिए शिकायतीपत्र में आरोप लगाया है कि वह शादी आदि समारोहों में नेग मांग कर अपना जीवन यापन करती है। 26 नवंबर 2022 को वह अपने क्षेत्र समथर में नेग मांगने गई थी वहां पर मौजूद पूजा किन्नर व साथी बीबू निवासी बिशनगढ़ व उनके कुछ अज्ञात साथियों के साथ उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इसी के चलते बीती रात 11बजे उपरोक्त लोगों ने मेरे आवास पर आकर धावा बोल दिया और और जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी एक गोली उसके मकान में रखे फ्रिज में लग गई हालांकि वह किसी तरह जान बचाने में कामयाब रही। हमलावर उसे यह धमकी देकर गए कि यदि समथर इलाके में नजर आई तो जान से मार मार देंगे जिससे वह बेहद भयभीत है। फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। पीड़ित किन्नर की शिकायत पर थाना प्रभारी मूलेंद्र सिंह चौहान तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know