बिधूना कस्बा के मोहल्ला जवाहर नगर में गंदे पानी के निकासी व नालियों के अभाव में घरों का गंदा पानी
बिधूना कस्बा के मोहल्ला जवाहर नगर में गंदे पानी के निकासी व नालियों के अभाव में घरों का गंदा पानी गलियों व खाली प्लाटों में बह रहा है। जिस कारण आसपास के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ले के लोगों की समस्या का समाधान करवाने के लिए नगर पंचायत असहाय नजर आ रही है। शुक्रवार को मोहल्ले के लोगों ने उपजिलाधिकारी को समस्या से अवगत कराकर निदान कराने की गुहार लगाई।
मोहल्ला जवाहर नगर में बीते कई दशक पूर्व राजू चौहान की निजी जगह में पानी का बहाव था।जिसके चलते नगर पंचायत द्वारा निर्माण कराई गई सड़क की नाली के पानी का बहाब भी उसी तरफ कर दिया था। इसके बाद उक्त भूमि पर मकान बनने के कारण आबादी बढी तो पानी का निकास बंद होने के कारण मोहल्ला के लोगो द्वारा खाली प्लाटों में पानी का बहाव कर नालियों को जाम कर दिया गया।जिस कारण आसपास के मकानों में सीमन के कारण दारारें आ गई जिसके चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।उपजिलाधिकारी लवगीत कौर ने कहा कि जानकारी मिली है जांचकराकर पानी के निकास की व्यवस्था कराई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know