बाइक सवार दंपत्ति को पिकअप ने मारी टक्कर युवक की मौत महिला घायल
बाइक सवार दंपत्ति को पिकअप ने मारी टक्कर युवक की मौत महिला घायल
बिधूना औरैया। बेला कानपुर मार्ग पर याकूबपुर के पास बाइक सवार दंपति को पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं महिला को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई सैफई रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम सौरिख थाना क्षेत्र के गांव थुलरियापुर निवासी झब्बूलाल अपनी पत्नी सुरजमुखी के साथ याकूबपुर क्षेत्र के गांव कबरीपुर्वा में साले बीरू को देखकर वापस घर जा रहे थे तभी रास्तें में पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे झब्बूलाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई व महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में भर्ती कराया जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रेफर कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know