बिधूना महिला अधिवक्ता द्वारा नामजद लोगों के खिलाफ बेटे को फर्जी मुकदमा में फंसाए जाने का आरोप लगाते
बिधूना महिला अधिवक्ता द्वारा नामजद लोगों के खिलाफ बेटे को फर्जी मुकदमा में फंसाए जाने का आरोप लगाते शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले की जांचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा के मोहल्ला गाॅधी नगर निवासी प्राची पत्नी प्रमोद भदौरिया ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि 5 नवम्बर 2022 को मुझ अधिवक्ता द्वारा महेश कुमार बनाम आदर्श ठाकुर के खिलाफ माननीय न्यायालय में 156 3 से दाखिल किया। आरोप है कि प्रार्थी का मुवक्क्लि न्यायालय के बाहर गया तभी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के साथियों द्वारा ने घेर लिया और जबरन प्लाट का निर्माण कराने की बात कहने लगें मुवक्क्लि द्वारा सूचना देने के बाद अधिकारियों से मामले को अवगत कराया। अधिवक्ता ने बताया कि उसी रात ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधी आदर्श ठाकुर द्वारा मेरे बेटे सूर्यांश को गलत तरीके से फंसा दिया गया है। कोवताल जीवाराम ने बताया कि जानकारी मिली है जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know