किन्नर के यहां हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा
किन्नर के यहां हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा
नगदी जेवरात समेत आरोपी को पुलिस ने पकड़ा भेजा जेल
बिधूना औरैया। याकूबपुर की एक किन्नर के यहां चोरी की हुई घटना का पुलिस ने लगभग एक पखवारे बाद खुलासा करने के साथ नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से लाखों रुपए कीमत का जेवरात नगदी के साथ एक कार व एक बाइक भी बरामद की है। सीओ बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया है कि बेला थाना क्षेत्र के ग्राम टिकनापुर रोड याकूबपुर निवासी शीला किन्नर पुत्री रामगोपाल ने शिकायती पत्र दिया था कि 6 नवंबर 2022 को वह अपने काम से मौजमपुर बिलहा गई थी इसी बीच उसके साथ रिलेशनशिप में रह रहे राजू उर्फ मुस्तफा टिरु मियां निवासी देवमई थाना बकेवर जिला फतेहपुर हाल निवासी टिकनापुर रोड याकूबपुर ने मौका पाकर घर में रखे जेवरात समेत विभिन्न सामान की चोरी कर ली है जिस पर थाना बेला में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। घटना के खुलासा के लिए थाना प्रभारी बेला सुरेश चंद्र उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह सिपाही दिनेश कुमार हरेंद्र सोलंकी कृष्णचंद्र अंकुश यादव की टीम द्वारा रसूलाबाद रोड पर कानपुर देहात जनपद के बॉर्डर पर घेराबंदी कर नामजद आरोपी राजू उर्फ मुस्तफा टिरु मियां को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने एक सोने का हार दो झुमकी दो अंगूठी मर्दानी दो अंगूठी जनानी एक जंजीर एक जंजीर मय पेंडल 910 रुपए नगद एक मोबाइल एक बोलेरो कार एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को जेल भेजा जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know